उत्तर प्रदेशराज्य

मेधावियों को आज मिलेंगे 86 अवॉर्ड-KGMU

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केजीएमयू का दीक्षा समारोह सोमवार यानी आज आयोजित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व विशिष्ट अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्चुअली छात्रों-शिक्षकों को संबोधित करेंगे। टॉपरों को लेकर कुल 46 मेधावियों को 86 अवॉर्ड मिलेंगे। इसमें किसान के बेटे को बेस्ट वर्क का गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।

केजीएमयू के दीक्षा समारोह में आज मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्चुअली छात्रों-शिक्षकों को संबोधित करेंगे।

केजीएमयू 21 दिसंबर को 16वां दीक्षा समारोह मना रहा है। वहीं, 22 दिसंबर को 115वां स्थापना दिवस होगा। दीक्षा समारोह में यूजी, पीजी व सुपर स्पेशयलिटी कोर्स के टॉपरों को मेडल पहनाए जाएंगे। शेष मेडल स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे। रविवार को कन्वेंशन सेंटर में शिक्षक-अफसरों ने कार्यक्रम का रिहर्सल किया।

इस दौरान मेधावियों को कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। हॉल में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। साथ ही प्रवेश के वक्त थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। संदिग्ध लक्षण वाले मेधावियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। एमबीबीएस में टॉपर नितिन भारती रहे। दूसरे स्थान पर आकांक्षा व तीसरे स्थान पर अंजलि सिंघल रहीं। उधर, बीडीएस में अंजलि मल्ल ने सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं। समारोह में 46 लोगों को मेडल, बुक प्राइज , सर्टीफिकेट अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस दौरान कुल 86 अवॉर्ड बांटे जाएंगे होंगे। इसमें 73 मेडल होंगे, शेष बुक व कैश प्राइज होंगे। कुल पदकों में 70 गोल्ड मेडल होंगे। तीन सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे। मंगलवार को स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

किसान का बेटा बना डॉक्टर

जौनपुर के परसूपुर निवासी डॉ. नीरज वर्मा को मेडिसिन विभाग में बेस्ट वर्क के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। उनके पिता लाल मदन चंद किसान हैं। वहीं मां मनोरमा गृहिणी हैं। नीरज के मुताबिक, उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा पांच तक पढ़ाई की। वहां नीम के पेड़ के नीचे कक्षाएं चलती थीं। 10वीं और 12वीं की पढ़ाई लखनऊ आकर की।

Related Articles

Back to top button