उत्तर प्रदेशराज्य

विपक्षो में क्रेडिट लेने की होड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में विकास के प्रोजेक्ट्स पर सियासी दलों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची है। अभी तक पूर्ववर्ती सपा सरकार योगी सरकार पर पुराने प्रोजेक्ट्स पर भगवा रंग चढ़ाने का आरोप लगाती रही है, लेकिन अब इस विवाद में बसपा भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ”गंगा एक्सप्रेस हो या जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट अथवा विकास के अन्य प्रोजेक्ट, ये सब मेरी सरकार के हैं। जिस पर आज BJP सरकार अपनी पीठ थपथपाती रही है।”

मायावती ने गंगा प्रोजेक्ट व जेवर में नए एयरपोर्ट को BSP का मॉडल बताया।

मायावती ने प्रोजेक्ट्स के नाम भी गिनाए

मायावती ने कहा कि, जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेस ये सभी बसपा सरकार में ही तैयार किए गए विकास के प्रख्यात मॉडल हैं। साथ ही मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित UP के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी BSP का ही विकास माडल है, जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा। जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।

बीते 8 साल में जो विकास हुआ, वो BSP की सोच का फल
साल 2012 में सरकार से जाने के बाद UP में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश BSP की सोच के ही फल है।

Related Articles

Back to top button