उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर को केंद्र सरकार की मंजूरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कभी पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाला कानपुर शहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से एक बार फिर विश्व के मानचित्र पर एक औद्योगिक शहर के रूप में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। कानपुर के रमईपुर गांव में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। 235 एकड़ में बनने वाले मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मेगा लेदर पार्क में पचास हजार लोगों को नौकरी मिलेगी और 5850 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम पोजेक्ट को केंद्र के वाणिज्य मंत्रालय की सहमति मिल गई है।

कानपुर के रमईपुर गांव में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।

उत्तर प्रदेश में गंगा के किनारे बसा औद्योगिक शहर कानपुर को ‘लेदर सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। वक्त और पूर्व सरकारों की उपेक्षा के चलते यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया और कानपुर का जिक्र देश के सबसे प्रदूषित शहरों में किया जाने लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक शहर को फिर विश्व व्यापी पहचान देनी की ठानी और उनके दिशा निर्देशन में मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट तैयार हुआ। इसके क्रम में कानपुर के रमईपुर गांव में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना के लिए 235 एकड़ में भूमि अधिग्रहित की गई।

Related Articles

Back to top button