उत्तर प्रदेशराज्य

अच्छा करेंगे तो यश मिलेगा और भागेंगे तो अपयश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआइ) के 37वें स्थापना दिवस पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की सुविधा भी गरीब मरीजों को मिलनी चाहिए। उन्‍हें बिना सिफारिश के मरीजों को सुविधा मिले। ऑर्गन, लिवर व हार्ट ट्रान्सप्लांट अब तक पीजीआइ में प्रारंभ हो जाना चाहिए था। इसकी दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने होंगे वरना हम पीछे हो जाएंगे। पीजीआइ की जो साख है, उस ओर खरा उतरना होगा। छोटी-छोटी बातों पर कार्य बाधित नहीं होना चाहिए। अच्छा करेंगे तो यश मिलेगा और भागेंगे तो अपयश।

संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के 37वें स्थापना दिवस पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे।

जनता कर्फ्यू के दिन राष्ट्रपति का फोन आया कि यूपी का क्या होगा। अगर सभी प्रवासी यूपी आये तो क्या होगा?  अगर हम भी भागे होते तो क्या लोगों को बचा पाते। ऐसा कोई दिन नहीं हुआ कि मैंने इसकी फिजिकली या वर्चुअली बैठक न ली हो।

Related Articles

Back to top button