कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे सात सौ कर्मी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर है। इसके लिए स्टोरेज यूनिट जहां बनकर तैयार हो गई है। वहीं उपकरण में भी आने लगे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए कर्मियों का चयन भी हो गया है। जल्द ही उनका प्रशिक्षण शुरू होगा।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो रही है। दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न जनपदों के सीएमओ व इम्युनाइजेशन ऑफीसर शामिल हो रहे हैं। वहीं लखनऊ के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर, टीकाकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एमके सिंह, डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर सतीश यादव, दो मेडिकल अफसर शामिल हो रहे हैं। यह वैक्सीनेशन के प्रोग्राम को समझेंगे। वहीं कार्यशाला में दो मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। यह शेष कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए ट्रेनिंग देंगे।
44 हजार लोगों को लगेगा टीका
जनपद में पहले हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। इसमें सरकारी व निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्कर होंगे। प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दो डाेज लगेंगी। इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा। साथ ही किस बैच की वैक्सीन लगाई गई है। इसका ब्योरा दर्ज किया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन का कार्ड भी बनाकर दिया जाएगा।