उत्तर प्रदेशलखनऊ

महारत हासिल कर रही लखनऊ की अंबेडकर यून‍िवर्स‍िटी

 पर्यावरण और शोध को बढ़ावा देकर तकनीक के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विवि के भाैतिक विज्ञान विभाग की ओर से नैनो तकनीक पर शोध किया गया। एलईडी के साथ ही कार्बन नैनो ट्यूब के माध्यम से बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने की तकनीक पर शोध में बड़ी सफलता मिली है। बाल से 10 हजार गुने पतले कार्बन नैनो ट्यूब की क्षमता 100 गुने मोटे इस्पात से ज्यादा होगी। इस तकनीक का प्रयोग सेना के साथ राजनेताओं के बुलेट प्रूफ जैकेट को बनाने में किया जा सकता है।

विभाग की ओर से पेट्रोलियम गैस सेंसर बनाया गया जो आग से सुरक्षा में मजदूरों की सहायता करेगा।

कुलपति प्रो.संजय सिंह के निर्देशन में शोध को आगे बढ़ाने और आम लोगों के लिए नई तकनीक बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

विभाग की ओर से पेट्रोलियम गैस सेंसर बनाया गया जो आग से सुरक्षा में मजदूरों की सहायता करेगा। नाइट्रोजन से बनाई इस तकनीक से पूरे कमरे को सेसरयुक्त किया जा सकेगा। आग लगने के कुछ सेकेंड में ही आग पर काबू पाया जा सकेगा। इसके अलावा सोलर लाइट का निर्माण किया गया है। बायोफिजिक्स के साथ ही फोटोनिक्स पर शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button