यूपी में बुजुर्गों में बढ़ रहा कोरोना वायरस का खतरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बुजुर्गों में बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें बचाव के उपायों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। प्रदेश में इस समय कोरोना के 20,473 रोगियों में से 10.51 प्रतिशत बुजुर्ग हैं। नवंबर व दिसंबर में बुजुर्गों में संक्रमण बढ़ा है। फिलहाल इन्हें विशेष एहतियात इसलिए भी बरतना जरूरी है, क्योंकि कोरोना से अब तक हुईं 8,025 मौतों में से 45 प्रतिशत वह हैं, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि इस समय लापरवाही बुजुर्गों के लिए भारी पड़ सकती है। वह बेवजह घर से बाहर न निकलें। सूबे में बीते 17 नवंबर को कोरोना के कुल मरीजों में से 9.97 फीसद बुजुर्ग थे। 23 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 10.13 प्रतिशत हो गई और एक दिसंबर को यह बढ़कर 10.34 फीसद पर पहुंच गई। अब बुजुर्गों में संक्रमण और बढ़ गया है।
कोरोना से संक्रमित 1,613 नए रोगी मिले : यूपी में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,613 नए रोगी मिले। वहीं इसके मुकाबले कहीं ज्यादा 1,875 रोगी स्वस्थ हुए। अब तक प्रदेश में 5.62 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.34 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
मृत्यु दर अब 1.42 प्रतिशत : उत्तर प्रदेश में अभी तक मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत थी और अब यह घटकर 1.42 फीसद हो गई है। अब एक्टिव केस 20,473 हैं। पिछले 24 घंटे में 1.68 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अभी तक कुल 2.11 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। ई संजीवनी पोर्टल पर अभी तक 2.60 लाख लोग डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस के काम में लगातार तेजी लाई जा रही है।