दिल्ली

किसान आंदोलन के कारण कई बॉर्डर बंद

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :भारतीय किसान यूनियन ने संसद द्वारा पारित नए कृषि कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यूनियन का दावा है कि नया कानून किसानों के हित में नहीं है। वहीं किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार 16वें दिन भी जारी है। उधर, चिल्ला बार्डर (दिल्ली से नोएडा) आने वाले रास्ते पर यातायात सामान्य है। वहीं दूसरी तरह नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता लगातार 11वें दिन बन्द है।

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल मौजूद रहे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से चिल्ला के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को डीएनडी के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। उधर चिल्ला बार्डर पर धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ता शनिवार को देश भर टोल प्लाजा को फ्री करने की रणनीति बनाने में लगे। किसानों ने शाम को महा पंचायत बुलाई है। जिसमें कल टोल प्लाजा पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

दिल्‍ली पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार अनुसार सिंघु बॉर्डर, औचंदी समेत दो और बॉर्डर बंद हैं। एनएच- 44 भी किसान आंदोलन के कारण बंद हैं। इसकारण ट्रैफिक को जीटीके रोड और मुबारका की तरफ मोड़ा जा रहा है।

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल मौजूद रहे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस विभाग ने दी है। बताया जा रहा है कि एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। बता दें कि पूर्वी जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए कोविड जांच शिविर भी लगाया गया है।

ये बॉंर्डर हैं बंद-

सिंघु

औचंदी

पियु मनियारी

मंगेश पुर बॉंर्डर

  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे लगता है कि एक समाधान मिल जाएगा। मुझे आशा है। मैं किसान यूनियनों से आग्रह करना चाहूंगा कि वे गतिरोध को तोड़ें। सरकार ने उन्हें एक प्रस्ताव भेजा है। यदि किसी अधिनियम के प्रावधानों पर आपत्ति है, तो इस पर चर्चा होती है।
  • गुरुग्राम : किसानों के आंदोलन को लेकर सरहौल बॉर्डर पर गुरुग्राम पुलिस की बढ़ाई सक्रियता
  • यूपी गेट सीमा पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर धरना दे रहे किसानों ने अचानक दिल्ली की ओर कूच कर दिया। बैरिकेड पर पहुंचकर नारेबाजी। कुछ देर बाद सभी किसान बैरिकेड से वापस धरनास्थल पर पहुंच कर धरना देने बैठ गए।
  • एनएच-9 के पास गाज़ीपुर में लगा यातायात जाम।

Related Articles

Back to top button