अब 12 दिसंबर तक भरें व्यक्तिगत बोर्ड परीक्षा फार्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं में बतौर व्यक्तिगत विद्यार्थी शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके ही लिए हैं। बोर्ड ने व्यक्तिगत (प्राइवेट) विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा फर्मा जमा कराने की अंतिम तिथि पांच से 12 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
बोर्ड ने यह व्यवस्था उन विद्यार्थियों के लिए की है, जो अब तक किसी कारण से अपना 10वीं और 12वीं का परीक्षा फार्म जमा नहीं करा पाए हैं। साथ ही जो विद्यार्थी अपने परीक्षा फार्म की गलतियों को सुधारना चाहते हैं, उन्हें भी राहत देते हुए बोर्ड ने सुधार की तारीख 10 से 14 दिसंबर कर दिया है।
सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. रामानंद चौहान ने बताया कि सीबीएसई ने इसकी जानकारी नोटिस जारी कर की है। इसके तहत बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए व्यक्तिगत विद्यार्थी के तौर पर पढ़ाई करने वालों के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर थी, जबकि संशोधन का तारीख 21 नवंबर थी।
यह हैं नई तिथि
– परीक्षा फार्म जमा करने की नई तिथि पांच से नौ दिसंबर तक।
– परीक्षा फार्म संशोधन की अंतिम तिथि 10 से 14 दिसंबर तक।
इनका भी रखें ध्यान
– विद्यार्थी फार्म के सभी भाग में संशोधन कर सकते हैं।
– विद्यार्थी उन्हीं विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनके लिए आटो जेनरेटेड सिस्टम में ही आवेदन करना होगा।