वाराणसी से कई घरेलू हवाई रूटों पर नहीं उड़े विमान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण फैलने के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवाओं को प्रारंभ कर दिया गया। संक्रमण के पहले वाराणसी एयरपोर्ट से जिन शहरों के बीच विमान सेवाएं संचालित होती थी, उनमें से आगरा, खजुराहो और देहरादून को छोड़कर लगभग सभी शहरों के बीच घरेलू विमानों का संचालन प्रारंभ हो चुका है। जानकारों का कहना है कि अब इस साल वाराणसी से इन शहरों के बीच विमान सेवा संचालित होने की कोई उम्मीद नहीं है।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण फैलने से पूर्व वाराणसी से खजुराहो के बीच एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस और आगरा तथा देहरादून के लिये केवल एयर इंडिया द्वारा विमान संचालित किये जाते थे। वाराणसी से आगरा और खजुराहो के बीच हवाई सफर करने वालों में सर्वाधिक संख्या पर्यटकों की होती थी, जबकी वाराणसी से देहरादून के बीच छात्र और और व्यवसायियों के साथ ही पर्यटकों का भी आवागमन होता था। आगरा और खजुराहो के लिये पहले से ही विमान संचालित होते थे वहीं देहरादून से वाराणसी के बीच पिछले साल 28 सितंबर 2019 को एयर इंडिया द्वारा सीधी विमान सेवा प्रारंभ की गयी थी। प्रारंभ में सप्ताह में केवल दो दिन ही विमान संचालित करने का शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन यात्रियों की अच्छी संख्या मिलने के चलते चार दिन विमान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया था।
अंतरराष्ट्रीय विमान की राह देख रहीं विमानन कंपनियां
एयरलाइंस से जुड़े जानकारों का कहना है कि वाराणसी से आगरा और खजुराहो के बीच विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक थी। अंतरराष्ट्रीय विमान अभी भी संचालित नहीं हो रहे हैं, जिससे विदेशी पर्यटकों का आगमन भी नहीं हो रहा है। ऐसे में इन रूट पर विमान सेवा प्रारंभ करने पर यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं प्रारंभ होने के बाद इन शहरों के बीच विमान सेवाएं प्रांरभ की जा सकती हैं।