धरने पर बैठी एमएलसी कांति सिंह
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:विधान परिषद की 11 सीटों की मतगणना विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ गुरुवार को सुबह शुरू हो गई है। विधान परिषद में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ व इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक के अलावा लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए मतदान एक दिसंबर को हुआ था। लखनऊ, आगरा, वाराणसी व मेरठ में शिक्षक व स्नातक कोटे की दो-दो सीटों की मतगणना होगी। मतगणना सात स्थानों पर एक साथ हो रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना स्थल पर विशेष सतर्कता बरतने व कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट की मतगणना झांसी, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना बरेली में व गाेरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट की मतगणना गोरखपुर में होगी। लखनऊ में सत्ताधारी दल पर मनमाने एजेंट बनवाने और पेटी सील करने में धांधली का आरोप लगाकर प्रत्याशियों ने हंगामा किया। मंडलायुक्त रंजन कुमार और डीएम अभिषेक प्रकाश ने मामले का शांत कराया और मतगणना स्थल से अनाधिकृत लोगों को बाहर किया। इसके बाद देर शाम को फिर कांति सिंह समेत कई प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि सत्ताधारी दल के दबाव में चुनाव जीतने की रणनीति बनी है। इनका आरोप है कि 24 प्रत्याशियों में 23 को हराने के षड़यंत्र चल रहा है। अधिकारी सुन नहीं रहे है। सत्ताधारी दल के दबाव में काम हो रहा है।लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
10 राउंड पूरे 31 राउंड तक बनेगी गड्डी, फिर होगी मतगणना
रमाबाई रैली स्थल पर चल रही विधानपरिषद चुनाव मतगणना में अभी गड्डी ही बन रही थी कि हंगामा शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा सहित कई प्रत्याशियो ने मतपेटियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया। पहले टेबल संख्या 8 से 14 में पेटियों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। फिर एक से लेकर सात नंबर टेबल पर हंगामा हुआ। मंडलायुक्त रंजन कुमार के निर्देश के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई। लंच के बाद एक बार फिर गड्डी बनाने का कार्य शुरू हुआ। अभी 10 राउंड हुए है। 31 राउंड तक गड्डी बनेगी इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी।
प्रत्याशी राम सिंह राणा का आरोप, बक्सा सील करने में की गई गड़बड़ी
रमाबाई रैली स्थल पर चल रही विधानपरिषद चुनाव मतगणना में अभी गड्डी ही बन रही थी कि हंगामा शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा सहित कई प्रत्याशियोंं ने मतपेटियों में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा किया।
स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की मतगणना क्रमशः कक्ष संंख्या चार व तीन में की जा रही है। ज़िला निर्वाचन अधिकारियो द्वारा सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया जा रहा। अधिकारियों का कहना है करीब साढे तीन लाख से अधिक मतों की गिनती का काम किया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि शाम 3:00 से 4:00 बजे तक परिणाम आ जाएगा स्नातक सीट के लिए जहां दो दर्जन के करीब उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं शिक्षक सीट पर 11 प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे हैं।