उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर से मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल बदलेगा

आठ सितंबर से मुंबई के लिए शुरू होने वाली इवनिंग फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव होगा। दोपहर बाद कई फ्लाइट आने और जाने की वजह से एयरपोर्ट पर शारीरिक दूरी का पालन कराने में परेशानी आने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए एयरपोर्ट निदेशक ने मुंबई की तीसरी उड़ान शाम 4.15 बजे की जगह 4.45 बजे करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा है। 

शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए बदलेगा टाइम

स्पाइस जेट का 180 सीटों वाला विमान गोरखपुर से मुंबई के लिए रोजाना उड़ान भरता है। लॉकडाउन के बाद मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर विमानन कंपनी इंडिगो ने भी पिछले माह मुंबई के लिए उड़ान शुरू कर दी। इंडिगो का विमान सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरता है। मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए स्‍पाइस जेट ने गोरखपुर से इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का प्रस्‍ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास भेजा था, जो मंजूर हो गया है। शेड्यूल जारी होने के बाद स्‍पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी 

शेड्यूल जारी होने के बाद स्‍पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक स्‍पाइस जेट का विमान मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान दोपहर एक बजे मुंबई से उड़ान भरकर दोपहर बाद 3.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगाशाम 4.15 बजे गोरखपुर से उड़ान भरने के बाद शाम 6.50 बजे मुंबई पहुंचेगा। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि दोपहर बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए मुंबई के लिए शुरू हो रही तीसरी फ्लाइट का समय 30 मिनट आगे बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा गया है। 

फ्लाइट की संख्‍या फिर नौ हुई 

मुंबई की इवनिंग फ्लाइट शुरू होने के बाद गोरखपुर से फ्लाइट की संख्‍या फिर नौ हो जाएगी। इसमें तीन दिल्ली, तीन मुंबई, एक कोलकाता, एक प्रयागराज और एक हैदराबाद की है। 21 जुलाई से दिल्‍ली के लिए शुरू हुई स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट बंद होने से यह संख्‍या आठ हो गई थी


Related Articles

Back to top button