यूपी में बढ़ गए कोरोना वायरस के 2,099 रोगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नवंबर में घटने की बजाए बढ़ रहे हैं। सितंबर और अक्टूबर में स्वस्थ होने वालों की रफ्तार काफी तेज थी जो अब थम गई है। 17 सितंबर को प्रदेश में सर्वाधिक 68,235 एक्टिव केस थे। सितंबर और अक्टूबर में इसमें भारी कमी हुई। एक नवंबर को एक्टिव केस कम होकर 23,323 हो गए। फिर इसके बाद से केस कम होने की बजाए धीरे-धीरे बढ़ते गए। अब गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 25,422 हो गए। यानी नवंबर में 26 दिनों में केस घटने की बजाए 2,099 बढ़ गए। अब रिकवरी रेट 93.80 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश में इस समय सर्वाधिक 3,730 रोगी लखनऊ में हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 2,347 मरीज मेरठ और तीसरे नंबर पर 1,430 रोगी गाजियाबाद में हैं। वहीं इसके अलावा कानपुर में 1,266, प्रयागराज में 1,081, नोएडा में 1,285 और वाराणसी में 1,119 मरीज हैं।



