अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में प्रधानमंत्री ओली से मिले भारतीय विदेश सचिव

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारत और नेपाल की आपसी सहयोग बढ़ाने पर एक द्विपक्षीय बैठक बेहद कारगर बताई जा रही है। दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर काठमांडू आए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने अपने नेपाली प्रतिपक्षी भारत राज पौडियाल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की है। गुरुवार को पहली बार काठमांडू पहुंचे हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध बेहद मजबूत हैं। उनका मकसद दोनों देशों के संबंधों को और आगे तक ले जाने है। उन्होंने कहा कि वह यहां पहले आना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 के चलते वह ऐसा नहीं कर सके।

दो दिनों के लिए भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला आज नेपाल पहुंचे। उन्‍होंने वहां के अपने समकक्ष व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता की।

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला और नेपाली विदेश सचिव भारत राज पौडियाल के बीच हुई यह मुलाकात दोनों देशों के बीच कुछ महीने पुरानी तल्खी को कम करने में कामयाब रही है। श्रृंगला का वहां एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नेपाल के विदेश सचिव पौडयाल ने ही उन्हें काठमांडू आने का न्योता दिया था। उन्होंने यह पहल दोनों देशों के बीच हुए तल्ख सीमा विवाद के बीच की है।

वहीं नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि श्रृ्ंगला की यात्रा नियमित रूप से होने वाले उच्चस्तरीय द्विपक्षीय आदान-प्रदान का हिस्सा रहेगी। उन्हें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी से भी मुलाकात करनी है। साथ ही शुक्रवार को उन्हें सोलट्री क्राउन प्लाजा में भारत-नेपाल संबंधों पर भाषण देना है। उल्लेखनीय है कि चीन के कारण भारत और चीन के बीच पड़ी दरार को पाटने के लिए मोदी सरकार इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना चाहती है। इसीलिए इसी महीने की शुरुआत में भारतीय सेना के प्रमुख एमएम नरवणे तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल आए थे।

उल्लेखनीय है कि चीन के उकसावे पर नेपाल ने कुछ महीने पहले एक नया नक्शा जारी करके लिपुलेख, कालापानी और लिम्पलीयाधुरा को उसमें दिखा कर उस पर अपना दावा किया था

Related Articles

Back to top button