चूरू में होगा कैबिनेट मंत्री भंवरलाल का अंतिम संस्कार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का आज चूरू जिले के सुजानगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलवार को दो बजे उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के बाजारों से होते हुए श्मशान घाट पहुंचेगी। वहीं, मंत्री के निधन पर सुजानगढ़ बंद रहा। वहीं, प्रदेश में एक दिन का राजकीय अवकाश रखा गया है।
मेघवाल के अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के पहुंचने की सूचना है। जो मास्टर भंवरलाल मेघवाल के का पार्थिव देह को पुष्प अर्पित करेंगे। गौरतलब ही कि मेघवाल का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले छह महीने से वेंटिलेटर पर थे। 72 साल के मास्टर भंवरलाल मेघवाल राजस्थान के दिग्गज दलित नेता थे। भंवरलाल मेघवाल पिछले करीब 41 साल से राजनीति में सक्रिय थे। कांग्रेस के बड़े नेता के रुप में उनकी पहचान थी। वे चुरु जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय समेत कांग्रेस की टिकट पर पांच बार (1980, 90, 98, 2008 और 2018) विधायक रहे चुके थे।
13 मई की रात को घर पर बिगड़ी थी मास्टर भंवरलाल की तबियत
जयपुर में 13 मई की रात को मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने आवास पर थे। इस दौरान वे चक्कर खाकर गिर पड़े। उनकी बेटी बनारसी व अन्य परिजनों ने तत्काल मास्टर भंवरलाल को मानसरोवर में साकेत अस्पताल पहुंचाया। वहां चैकअप के बाद भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया था कि मास्टर भंवरलाल ब्रेन हेमरेज होने से शरीर के दाहिने हिस्से में पैरालिसिस अटैक आया है। यहां मेघवाल के उपचार के लिए 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गई है। इसके बाद एयर एंबुलेंस से मेघवाल को मेदांता अस्पताल भेजा गया। तब से वह वेंटिलेटर पर उपचाराधीन थे। इस बीच 29 अक्टूबर को मास्टर भंवरलाल की बेटी बनारसी देवी का निधन हो गया।