केरल की सैर कराएगा आईआरसीटीसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना काल के कारण ठप पड़े पर्यटन सेक्टर में अगले माह काफी चहल पहल बढ़ेगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले माह शहरवासियों को केरल की सैर कराएगा। आईआरसीटीसी ने सोमवार को केरल का पैकेज लांच कर दिया। आईआरसीटीसी का केरल पैकेज छह रात और सात दिन का होगा।
लखनऊ से विमान की यात्रा 18 दिसंबर को शुरू होकर 24 दिसंबर को लखनऊ आकर समाप्त होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि इस टूर में लखनऊ से कोच्चि वाया बेंगलूर और फिर वापसी में मुंबई होकर फ्लाइट लखनऊ आएगी। इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहरने और खाना की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। पर्यटकों को कोच्चि में डच पैलेस, मुन्नार में चियापारा वाटर फाल, टी म्यूजियम,इराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपट्टी डेम, इको पॉइंट, थीकेड्ड़ी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के साथ अलेप्पी में समुद्र तट का भ्रमण भी कराया जाएगा। साथ ही केरल संस्कृति से जुड़े लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।