शहीदों के नाम से जानी जाएंगी UP की 20 सड़कें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : प्रदेश की 20 सड़कों का नामकरण देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवानों के नाम पर किया गया है। इन सड़कों पर शहीदों के नाम से भव्य द्वार भी बनाए जाएंगे । लोक निर्माण विभाग शहीद हुए वीर जवानों के नाम जाने जाने वाली इन सड़कों पर बोर्ड लगाकर उनकी शौर्य गाथा भी लोगों को बताएगा। जय हिंद वीर पथ योजना के तहत इन सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सड़क पर लगाए गए बोर्ड पर इन शहीदों की फोटो भी लगाई जाएगी, ताकि युवा इनके बलिदान से प्रेरणा लें। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक उन्नाव जिले के सिकंदरपुर करन से अचलगंज -पुरवा मार्ग का नामकरण शहीद विजय कुमार मार्ग तथा पुरवा मझिगवां मार्ग से कउवागढी़- समाधा संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद अजीत कुमार आजाद मार्ग ,शामली जिले में आदमपुर भौराकला मार्ग का नामकरण शहीद अमित कुमार मार्ग तथा पानीपत खटीमा से शामली भौराकला मार्ग का नामकरण शहीद प्रदीप कुमार मार्ग, मथुरा जिले के बाजना से जरैलिया मार्ग का नामकरण शहीद पंकज कुमार सिंह मार्ग तथा बरारी फीडर मार्ग का नामकरण शहीद जितेंद्र पाल मार्ग , प्रतापगढ़ जिले के बेलखरी- टिकरी मार्ग का नामकरण शहीद अनूप कुमार सिंह मार्ग, रायबरेली जिले के वनपुरवा संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद महेश कुमार यादव मार्ग , बांदा जिले के सहेवा संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद देवेंद्र मिश्र मार्ग , प्रयागराज जिले के एनएच भीटी से गुप्ता बस्ती होते हुए कांतापुर संपर्क मार्ग का मार्ग, एएसआर मार्ग से कहरई कौलक्खा होकर एडीआई मार्ग का नामकरण शहीद कौशल कुमार रावत मार्ग , झांसी जिले के भोजला संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद सुल्तान सिंह मार्ग, एटा जिले के जैथरा- कुरावली मार्ग का नामकरण शहीद सुबोध कुमार सिंह मार्ग , कन्नौज जिले के हसेरन बिधूना मार्ग से अजान संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद प्रदीप सिंह मार्ग, कानपुर देहात जिले के डेरापुर -मंगलपुर मार्ग का नामकरण शहीद रोहित कुमार यादव मार्ग और रैगवां गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण शहीद श्याम बाबू मार्ग, मैनपुरी जिले के लाखनमऊ से विनायकपुर सोडरा मार्ग का नामकरण शहीद राम वकील मार्ग, देवरिया जिले के छपिया जयदेव मार्ग का नामकरण शहीद विजय कुमार मौर्या मार्ग और महाराजगंज जिले के हरपुर धनुआडीह से ताल्ही मार्ग का नामकरण शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी मार्ग से किया गया है।