उत्तर प्रदेशराज्य

नई ऊंचाई देंगे राम की पैड़ी पर बड़े आकार के स्थायी डेकोरेटिव दीये

स्वतंत्रदेश ,लखनऊरामनगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में है। 19 अक्तूबर को होने वाले दीपोत्सव पर राम की पैड़ी पर ऐसा अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा, जो पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस बार का दीपोत्सव पहले से भी ज्यादा भव्य, दिव्य और आलोकित करने वाला होने जा रहा है।

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद की ओर से दीपोत्सव की भव्यता को नई ऊंचाई देने के लिए राम की पैड़ी पर सात बड़े आकार के स्थायी डेकोरेटिव दीयों की स्थापना की जा रही है। इन विशाल दीयों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही ये राम की पैड़ी की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।हर शाम जब ये दीये जलेंगे, तो सरयू के जल पर झिलमिलाती रोशनी का मनमोहक दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगा। पानी में प्रतिबिंबित दीपों की आभा और आसमान में चमकते दीपकों का संगम अयोध्या को एक दिव्य लोक में बदल देगा।

इस दीपोत्सव पर अयोध्या न केवल रामलला की नगरी के रूप में, बल्कि विश्व को प्रकाश और शांति का संदेश देने वाले केंद्र के रूप में जगमगाएगी। अयोध्या की यह ज्योति अब पूरी दुनिया को आलोकित करने जा रही है, जहां हर दीप में श्रीराम की महिमा और हर रोशनी में भक्ति का उजाला होगा।

Related Articles

Back to top button