Uncategorized

गंगा के ऊपर पुल पर लटकी बस

स्वतंत्रदेश ,लखनऊदिल्ली जा रही रामपुर डिपो की एक यूपी रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर गंगा पुल पर रैलिंग से टकरा गई। बस रैलिंग से बाहर निकलकर गंगा की ऊपर झूल गई। थोड़ी रफ्तार और तेज होती तो बस गंगा में समा सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस में 16 यात्री सवार थे। चींख पुकार के बीच आसपास के लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला।

 गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि ड्राइवर इस हादसे में चोटिल हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई। वहीं इस हादसे के कारण मौके पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस टीम ने संभालते हुए बहाल किया।

Related Articles

Back to top button