लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर वाहनों की गति पर नहीं लगेगा ब्रेक
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के वाहनों पर ब्रेक नहीं लगेगा। इससे लखनऊ से कानपुर जाने वाला शख्स 40 से 45 मिनट पहुंच सकेगा। इस एक्सप्रेस वे के बीचों- बीच एक भी टोल नहीं होगा।किसी भी एक्सप्रेस वे पर टोल होने से वाहनों की गति पर ब्रेक लगता और समय खराब होता। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे के मुख्य रूट पर एक भी टोल को डिजाइन नहीं किया गया है। कुल मिलाकर वाहनों की गति एक्सप्रेस वे के हिसाब से 120 किमी. प्रति घंटे की रहेगी।

लखनऊ से पहला टोल मीरनपुर पिनवट पड़ेगा और कानपुर से लखनऊ आते वक्त पहला टोल आजाद नगर होगा। आजाद नगर में इंटरसेक्शन बनाया जा रहा है। यहां से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने व उतरने की सुविधा होगी। वहीं लखनऊ में सरोजनीनगर से एलीवेटेड रोड पर चढ़ने की सुविधा होगी और फिर बनी के पास इंटरसेक्शन बनाया जा रहा है। यहां से भी चढ़ सकेंगे और उतर सकेंगे।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) का उद्देश्य है कि अगर टोल एक्सप्रेस वे के बीच में होंगे तो वाहनों की गति धीमी होगी। एक्सप्रेस वे को सिर्फ पांच स्थानों पर कनेक्ट किया गया है, यही पर टोल होंगे। इनमें दूसरा टोल प्राधिकरण खंडेदेव पर बना रहा है। इसी तरह तीसरा टोल बनी के पास और चौथा टोल उन्नाव-लालगंज के पास पड़ने वाले अमरसस गांव के पास बनाया गया है। यही पर टोल का पैसा कटने के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
बता दें कि दूरी की हिसाब से टोल की दरें होंगी और एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाला टोल राष्ट्रीय राजमार्ग से महंगा होगा। बता दें कि खंडदेव पर जमीन को लेकर काम थोड़ा विलंब से शुरू हो सका, यहां जिला प्रशासन की दखलंदाजी के बाद गति मिल सकी है।राष्ट्रीय राजमार्ग से सवा गुना महंगा होगा टोल
वाहन एकल यात्रा वापसी यात्रा
लाइट मोटर वीकल 125 181
मिनी बस, हल्के वाहन 200 294
बस व ट्रक (टू एक्सेल) 413 619
थ्री एक्सेल वाणिज्य वीकल 450 675
ओवर साइज्ड वीकल 794 1187