उत्तर प्रदेशराज्य

देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना यूपी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में तेज वृद्धि हो रही है। राज्य की जीएसडीपी (अर्थव्यवस्था) 5.5 प्रतिशत से आगे निकलते हुए अब 8.9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है। इस उछाल के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया है।मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है। पहले नंबर तमिलनाडु है, जिसकी जीएसडीपी दर इस समय 11.19 प्रतिशत है।

छोटे राज्यों में अरुणाचल और मेघालय की जीएसडीपी दर 9.66 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत सरकार की सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने यह रिपोर्ट जारी की है।

इस रिपोर्ट में गुजरात, गोवा, लद्दाख, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि यह नया उत्तर प्रदेश है, जो पूरी गति से से आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Back to top button