चीफ साहब…! क्या मंत्री चेक करेंगे रिकार्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा उस समय ज्यादा नाराज हो गए, जब वह बंगला बाजार स्थित उपकेंद्र का दौरा करने निकले थे। सारे फीडर चेक करने के बाद अभियंताओं से कहा कि बंगला बाजार को नो ट्रिपिंग जोन बिजली घर बनाया जाए। उन्होंने रिकार्ड देखते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता से बकाएदारों की सूची मांगी। इनमें 5,474 बकाएदार थे। मंत्री ने पूछा कि आखिर आप कितने घरों में जा जाकर संपर्क कर चुके हैं, इस पर अधिशासी अभियंता भारत सिंह गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। वहीं एसडीओ और अवर अभियंता भी संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। इस पर नाराज मंत्री ने कहा कि क्या ऊर्जा मंत्री रिकार्ड चेक करेंगे चीफ साहब। चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे काम करते हैं आप अपने घर में भी, सुधार जाए, क्योंकि जहां आप काम करते हैं, उसी से आपका परिवार चलता है। निर्देश दिए घर-घर जाइए और बिल जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करे।
ऊर्जा मंत्री ने खजाना फीडर, साई फीडर, बंगला बाजार, महाराणा, अन्नपूर्णा, पकरी फीडरों की रिपोर्ट ली। लॉस के बारे में एसडीओ ने बताया कि 16 फीसद लॉस है, इस पर मंत्री ने इसे सिंगल डिजिट में लाने के निर्देश दिए। वहीं अधिशासी अभियंता भारत सिंह व अन्य अभियंताओं से बार-बार प्रश्न पूछे जाने के बाद भी जब जवाब संतोष जनक नहीं मिला तो उन्होंने अभियंताओं से कहा क्या मैं फारसी बोल रहा हूं, जो आप लोग समझते नहीं है। मंत्री ने पूरी आडिट करके पूरी रिपोर्ट एमडी मध्यांचल सूर्य पाल गंगवार से मांगी है। उन्होंने आशियाना उपकेंद्र का भी दौरा किया। उधर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अक्टूबर माह में 1302 करोड़ का एरियर आया है, यह टीम वर्क का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ता के घर अभियंता जाएंगे और बिल जमा करने का अनुरोध करेंगे।
बकाएदारों ने जमा किए बिजली के बिल
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बकाएदारों के घर जाकर बिल जमा करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दाैरान कई जगह साइकिल रोककर लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान उपभोक्ताओं ने निर्बाध बिजली मिलने की बात भी कही। वहीं विजिलेंस के सीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार शुक्ला व उपनिरीक्षक पहले से ही बकाएदारों से बिल जमा करने के लिए चेक तैयार करवाकर रखे थे। मंत्री के पहुंचते ही बकाएदारों ने बिल जमा किया। बकाएदार राकेश तिवारी ने 35 हजार का चेक देते हुए मंत्री से कहा कि एसडीओ व जेई फोन तक नहीं उठाते।