उत्तर प्रदेशराज्य

मनसा देवी मंदिर हादसे पर जताया दुख,दो-दो लाख सीएम योगी ने किया एलान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के निधन होने पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। 

https://www.jagranimages.com/images/newimg/28072025/28_07_2025-cm_yogi_23996279.webp

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए प्रदेश के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर स्वजन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।’बता दें कि हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को मंदिर परिसर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर सुबह सवा नौ बजे के करीब दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। 

इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, मरने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के निवासी हैं। जबकि 40 अन्य घायल हुए हैं। 15 घायलों को ऋषिकेश एम्स में भेजा गया।

दीवार पर चढ़ने लगे थे लोग

हरियाली तीज का पर्व होने के साथ रविवार के दिन मनसा देवी मंदिर के दर्शन पूजन के लिए सुबह के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह भीड़ में से कुछ लोग मंदिर तक जल्दी पहुंचने के लिए सुरक्षा दीवार के ऊपर चढ़ने लगे। 

यहां रास्ते के एक हिस्से में लगी दुकानों की तिरपाल की रस्सियां और दुकानों में आ रहे बिजली के तारें भी थी। आशंका जताई जा रही है कि तिरपाल की रस्सी के साथ तार भी टूटी। तभी किसी ने ‘करंट’ फैलने की बात कही। फिर 100 मीटर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

Related Articles

Back to top button