अमर्यादित टिप्पणी पर एसपी ने लिखाया मुकदमा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : सार्वजनिक मंच पर एसपी व संपूर्ण पुलिस बल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना देहात कोतवाली के कोइलिहा गांव के मजरे भलुहिया निवासी मृगेंद्र उपाध्याय व उसके भाई दीपेंद्र उपाध्याय को महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जमीन कब्जा के प्रयास में वृद्ध की पिटाई करने, दो नवंबर को सार्वजनिक मंच से पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करने व नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार को दूरभाष पर अपशब्द कहने का मुकदमा लिखाया है।
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि मृगेंद्र उपाध्याय ने तहसील के सामने अहिंसक व शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे एक संगठन को अपने भड़काऊ भाषण से बरगलाने का प्रयास किया। साथ ही मंच से ही पुलिस के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणी की। एसपी को न्यायालय में घसीटने, अपने भाई की हत्या की साजिश में फंसाने, न्यायालय में वर्दी उतरवा लेने व पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने का ऐलान किया है। इससे भारी मानहानि हुई। इसके अलावा जमीन कब्जा के प्रयास में एक वृद्ध को सड़क पर घसीटकर पीटने का वीडियो व मोबाइल पर नगर कोतवाली के दारोगा गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ है