उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ सहित इन जिलों में दो दिन तक बारिश के आसार कम

स्वतंत्रदेश ,लखनऊबुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अन्य इलाकों में अगले दो दिन बादलों की आवाजाही के बीच छिटपुट बरसात के पूर्वानुमान हैं।

बुधवार को लखनऊ और आसपास तेज धूप होने से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई। राजधानी का दिन का पारा 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरुवार को भी लगभग यही स्थिति रहेगी।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ में अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन इंतजार करना होगा। शनिवार रात से मध्यम से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान हवा में मौजूद पर्याप्त नमी होने और धूप-छांव के साथ बादलों की आवाजाही से गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।बुधवार को सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, वाराणसी, बलिया और हरदोई में हल्की से मध्यम बारिश हुई। वेदर सिस्टम फिलहाल दक्षिण की ओर ज्यादा सक्रिय है।

इस वजह से बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के इलाकों में और कहीं- कहीं तराई में अगले दो दिन अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। प्रदेश के बाकी जगहों पर भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। 30 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button