उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इन 13 जिलों की सड़कों की बदलने वाली है सूरत

स्वतंत्रदेश,लखनऊशासन ने 13 जिलों के 46 मार्गो को दुरुस्त करने के लिए 82.2 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से आजमगढ़ के 20, बलिया के 13, बुलंदशहर के दो, मऊ, सीतापुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, प्रतापगढ़, महाराजगंज, फतेहगढ़ व चंदौली के एक-एक मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। शासन ने लोक निर्माण विभाग को इन मार्गों को इसी वर्ष दुरुस्त करने का लक्ष्य दिया गया है।

इसके अलावा धार्मिक मार्गों को दुरुस्त करने की योजना के तहत झांसी के दो मार्गों को दुरुस्त करने की की स्वीकृति भी शासन ने दी है। इनमें बामौर ग्राम कैरोखर से बाराह देवी मंदिर मार्ग के नवनिर्माण के लिए शासन ने 3.41 करोड़ रुपये व तालौड़ से पट्टी कुम्हर्रा संपर्क मार्ग के नवनिर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन दोनों मार्गों का निर्माण बुंदेलखंड विकास निधि से कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button