ट्रेन के रसोईयान में रेलवे की टीम ने अचानक मारा छापा
पूर्वोत्तर रेलवे की टीम ने बुधवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) के रसोईयान में छापा मारा तो उसमें बिना टिकट यात्रा करते 24 यात्री पकड़े गए। रसोई यान के कर्मचारी इनसे एक हजार रुपये वसूलकर यात्रा करा रहे थे। रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से जहां जुर्माना वसूला, वहीं रसोई यान का लाइसेंस लेने वाली फर्म के खिलाफ जुर्माना लगाने की संस्तुति की है।

वहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों के रसोईयान में भी यह खेल चल रहा है। इसकी सूचना सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता को मिली तो उन्होंने 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के रसोई यान में बादशाहनगर से ऐशबाग के बीच विशेष दस्ते से जांच कराई। जांच में 24 यात्री बिना टिकट धरे गए। उनसे 28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।इन दिनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण दिल्ली और मुंबई सहित कई ट्रेनों के तत्काल के टिकटों की कालाबाजारी बढ़ गई है। इसका फायदा उठाते हुए कोच अटेंडेंट, जहां एसी बोगियों में बड़ी संख्या में बेटिकट लोगों को यात्रा करवा रहे हैं।वहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों के रसोईयान में भी यह खेल चल रहा है। इसकी सूचना सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता को मिली तो उन्होंने 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के रसोई यान में बादशाहनगर से ऐशबाग के बीच विशेष दस्ते से जांच कराई। जांच में 24 यात्री बिना टिकट धरे गए। उनसे 28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।