सेवानिवृत्त कर्मियों ने वन निगम में बना डाली फर्जी कर्मचारी यूनियन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊवन निगम के सेवानिवृत्त स्केलर और लैगिंग सहायक अधिकारी ने विभाग में फर्जी यूनियन बना डाली। इसमें ऐसे कर्मचारियों को शामिल दिखाया जो विभाग में सेवा में ही नहीं हैं। खुलासा होने पर फर्जीवाड़ा करने वालों को पत्र भेजकर पक्ष रखने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। महाप्रबंधक के आदेश पर कार्यालय अधीक्षक ने सेवानिवृत्त स्केलर और सेवानिवृत्त लैगिंग सहायक अधिकारी के खिलाफ गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह है पूरा मामला
सेक्टर-21 स्थित वन निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को जानकारी मिली कि विभाग से सेवानिवृत्त स्केलर राजेंद्र कुमार शुक्ला और सेवानिवृत्त लैगिंग सहायक अधिकारी शिव प्रकाश सिंह ने उप्र वन निगम कर्मचारी यूनियन का फर्जी तरीके से पंजीकरण करा लिया है। विभागीय जांच में पता चला कि यूनियन में राजेंद्र का बेटा नारायण शुक्ला भी शामिल है। उसे मुख्यालय पर नौकरी में दर्शाया गया है, जबकि वह विभाग का कर्मचारी नहीं है। पहले आउटसोर्सिंग पर वन निगम में काम करता था।
इसी तरह, पंकज कुमार शर्मा को लैगिंग प्रभाग में नौकरी में दर्शाया दिया। अंतिम कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चेतराम को दुद्धी विक्रय प्रभाग में दर्शाया गया, जबकि इस नाम का कोई कर्मी प्रभाग में नहीं है।
जांच पूरी होने पर महाप्रबंधक (कार्मिक) ने श्रावस्ती भिनगा में एक बैठक रखी। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मियों और फर्जी यूनियन में शामिल लोगों को पक्ष रखने के लिए पत्र लिखे गए। नारायण शुक्ला ने पत्र का जवाब नहीं दिया।
पंकज के अलावा यूनियन में शामिल चौकीदार सियाराम पांडेय, लैगिंग सहायक कबीर दास, विजय कुमार सिंह, सामंत कुमार पाठक, दयाराम चौकीदार, स्केलर मो. लुकमान वेग और चौकीदार लाल बहादुर ने बैठक में आने से मना कर दिया।
कार्यालय अधीक्षक सतीश ने इसकी सूचना महाप्रबंधक (कार्मिक) को दी। महाप्रबंधक के आदेश पर उन्होंने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।