बुधवार से पूरे प्रदेश में लू का अलर्ट
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। बीते दो दिनों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रभाव बढ़ा है। दोपहर की तपिश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है।मौसम विभाग की ओर से 14 मई से यूपी के पूर्वी और तराई हिस्सों के लगभग 20 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की गई है।रविवार को वाराणसी, लखनऊ, बहराइच , गोरखपुर समेत लगभग 15 जिलों जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बलिया और गाजीपुर में आज उष्ण रात्रि की संभावना जताई गई है। इस बीच रविवार को प्रदेश के पूर्वी, तराई और दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली।

14 मई से यूपी में लू की चेतावनी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही 14 मई से प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों के लगभग 20 जिलों में लू चलने की संभावना है।
आंधी और बूंदाबांदी से शहर से गांव तक की बिजली गुल
राजधानी के शहर से लेकर गांव तक की आंधी और बूंदाबांदी ले बिजली गुल कर दी। ग्रामीण क्षेत्र में लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण लोगों को ज्यादा देर तक कटौती झेलनी पड़ी। शहर में यह संकट आधे से लेकर एक घंटे तक रहा। रविवार दोपहर में निगोंहा उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट आने के कारण 50 हजार आबादी को पांच घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा।
अवर अभियंता विजय शर्मा ने बताया कि तेज आंधी व बारिश के चलते बछरांवा के 220 केवी सब स्टेशन से निगोहां की 33 केवी लाइन बंद की गई थी। आंधी थमने के बाद आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई, लेकिन फीडर में ब्रेकडाउन आ गया। अमावां गांव के पास 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से दो पोलों के तार टूटे गए। मरम्मत के बाद शाम करीब 6 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।इसी प्रकार दोपहर एक बजे पूरनपुर उपकेंद्र के दहियर फीडर की ट्राली तकनीकी खामी के चलते फंस गई इससे दहियर, टिकरनखेड़ा, गंगाखेड़ा, समेत छह गांव के 5000 लोगों की बिजली देर रात चालू हो सकी। इसी प्रकार चौपटिया मेें सराय मालीखां फीडर की एक घंटे बिजली बंद रही। यहां पर एबीसी में आग लगने के कारण संकट उत्पन्न हुआ था। आंधी के कारण गोमतीनगर के विकास, विपुलखंड, विशालखंड, दयाल पैराडाइज, चिनहट के विमलनगर, संतपुरम, कल्याणी विहार, वासुदेवनगर, आदर्श नगर व नंदू सिटी, शिवपुरी की बिजली को बंद किया गया था। साथ ही, इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शिवविहार में पोल टूटने से बिजली ठप हुई।