उत्तर प्रदेशराज्य

स्लीपर सेल को फंडिंग कर रहे साइबर अपराधी

 स्वतंत्रदेश लखनऊरायबरेली में चार साइबर अपराधियों की मदद से पाकिस्तान निवासी रहीम उत्तर प्रदेश व बिहार के आतंकी स्लीपर सेल को फंडिंग करा रहा था। इसके लिए उसने चार प्रदेशों में 150 से अधिक बैंक खाते खुलवाए। उन्हीं बैंक खातों से करीब 162 करोड़ रुपये दुबई व पाकिस्तान से भेजे। रायबरेली पुलिस के साथ जांच में जुटी एसटीएफ व आईबी के अनुसार रहीम ने रायबरेली निवासी सोनू पांडेय, दुर्गेश पांडेय, संजय पांडेय व सत्यम मिश्र को पैसे का लालच देकर काम के लिए तैयार किया। चारों आरोपियों ने डलमऊ, लालगंज, ऊंचाहार व महाराजगंज के करीब 325 लोगों के खाते खुलवाकर उनके डेबिट कार्ड (एटीएम) और बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर के सिम कार्ड भी अपने पास रख लिए। 

यूपी व बिहार के दूसरे बैंक खातों में पैसे जमा करा देता

मामले की तह तक जाने के लिए हमने जेल में बंद दुर्गेश व संजय पांडेय से भी मुलाकात की। उन्होंने हमें बताया कि रहीम बैंक खातों में दुबई व पाकिस्तान से पैसे भेजता और दुर्गेश यहां यूपीआई व नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे निकालकर अपना कमीशन रखकर यूपी व बिहार के दूसरे बैंक खातों में पैसे जमा कर देता।

 सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय स्तर पर शिकंजा कसा तो दुर्गेश ने साथियों की मदद से बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व झारखंड में बैंक खाते खुलवाए। वहां से रुपये निकालकर बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा व समस्तीपुर के युवाओं के खाते में ट्रांसफर करा दिए। 

नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों में भी भेजे 50 करोड़ 

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार बिहार के दरभंगा के जिन युवाओं के खाते में पैसे जमा कराए गए हैं उनमें कुछ युवाओं के परिजनों का पूर्व में जुड़ाव स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) व इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) से रहा है। दुर्गेश ने इसी तरह से करीब 50 करोड़ रुपये नेपाल के सीमावर्ती जिलों के बैंक खातों में भी जमा कराए। 

Related Articles

Back to top button