उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इन दो जिलों के धार्मिक स्थलों का होगा पर्यटन

 स्वतंत्रदेश लखनऊबांदा स्थित ऋर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली के पर्यटन विकास पर 1.27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पयर्टन विभाग ने इसके लिए परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ जिले के पांच अन्य धार्मिक स्थलों के विकास की परियोजनाओं को भी स्वीकृति मिली है। चित्रकूट में भी 49.92 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास के काम होंगे।

परियोजना में ग्राम पंचायत लसड़ा बसधरी में स्थित ऋषि वेदव्यास की जन्मस्थली के सुंदरीकरण के साथ पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत चंदौरा स्थित कारू बाबा भगवान मंदिर में 1.08 करोड़, ग्राम मुंडवारा स्थित भादेबाबा स्थल में 86.20 लाख,तिंदवारी स्थित कुरसेजा धाम मंदिर में 49.88 लाख और तहसील सदर स्थित सिद्ध बाबा स्थान में पर्यटन विकास को 92.30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। रनगढ़ किले के पहुंच मार्ग के उच्चीकरण के लिए 15.16 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा।

कामदगिरी परिक्रमा मार्ग का होगा विकास

इनके अलावा तीर्थ विकास परिषद के तहत कामदगिरी परिक्रमा मार्ग के पर्यटन विकास को 20.44 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हुई है। रामवन गमन मार्ग के मुख्य पड़ाव स्थल पर 11.92 करोड़ और देवांगना घाटी में 17.55 कराेड़ रुपये से पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इनके साथ सोनभद्र में भी 8.75 करोड़ रुपये से पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button