उत्तर प्रदेशराज्य
क्षेत्र के आसपास नहीं बिकेगी शराब
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को जानकारी दी कि अयोध्या में श्री राम मंदिर क्षेत्र के पास की सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। विधान परिषद में प्रश्न प्रहर में बसपा सदस्यों ने अनुसूचित जाति बहुल इलाकों में शराब की दुकानें खोलने का मुद्दा उठाया था।
बहुजन समाज पार्टी के सदस्य भीमराव अंबेडकर ने आबकारी दुकान नियम, 1968 में किए गए संशोधनों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी। जवाब में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अनसूचित जाति बहुल इलाकों में मदिरा की दुकानों को लाइसेंस दिए जाने या संचालन किए जाने पर कोई पाबंदी नहीं है।