उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में राममंदिर समेत 5 स्थानों को दहलाने की धमकी

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊअयोध्या में श्रीराम लला मंदिर समेत अन्य स्थानों पर बम धमाकों की धमकी भरे ई-मेल सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। तमिलनाडु के पते से भेजे गए ई-मेल के माध्यम से बाराबंकी, चंदौली, अलीगढ़ व फिरोजाबाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आरडीएक्स से धमाके किए जाने की धमकी दी गई।चारों जिलों के डीएम की मेल आइडी पर भेजे गए धमकी भरे संदेशों की भाषा मिलती-जुलती बताई जा रही है। कुछ अन्य जिलों में भी धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में धमकी भरी मेल कुछ दिन पूर्व की गई थी, जिसे लेकर छानबीन की जा रही है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। पूर्व में भी इस प्रकार के धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे। पूरे प्रकरण की जांच में एटीएस व एसटीएफ को लगाया गया है। जिन स्थानों पर धमाकों की धमकी दी गई थी, वहां बम निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के माध्यम से सघन चेकिंग भी कराई गई है। पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर को उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की आइडी पर भेजी गई थी। इस मामले में अयोध्या पुलिस ने 12 अप्रैल को एफआइआर दर्ज की है। ई-मेल के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।

मंदिर परिसर में चेकिंग भी बढ़ा दी गई थी और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बीते दो दिनों में बाराबंकी, अलीगढ़, फिरोजाबाद व चंदौली के जिला कलेक्ट्रेट में धमाकों की धमकी दी गई है। चारों जिलों के कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button