उत्तर प्रदेशराज्य

आंधी-बारिश ने बरपाया किसानों पर कहर

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश में मौसम ने बीते 24 घंटे फिर करवट ली। आंधी-बारिश ने एक बार फिर किसानों की मुसीबत बढ़ा दी, विशेषकर पूर्वांचल में। वज्रपात से एक व्यक्ति की जान गई है। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज समेत पूर्वांचल के कई जिलों में रविवार सुबह तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। तेज हवा, ओले गिरने और बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल और आम के टिकोरों के टूटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

गेहूं के दाने काले होने की आशंका से किसान चिंतित हैं। आंधी से कई जगह बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे आपूर्ति प्रभावित रही। जलभराव से भी लोग परेशान रहे। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी उप्र की तराई में बारिश के आसार हैं, लखनऊ समेत पश्चिमी हिस्सों में फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button