उत्तर प्रदेशराज्य
ट्रेनों में खानपान की जांच करेंगी आईआरसीटीसी की टीमें
उत्तर प्रदेश में आईआरसीटीसी के अफसर लखनऊ, गोरखपुर व वाराणसी से चलने वाली ट्रेनों में खानपान, पैंट्रीकार व बेस किचन की जांच करेंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके निर्देश जारी किए हैं। बीते दिनों हमसफर एक्सप्रेस में इमर्शन रॉड से वेंडर द्वारा चाय गर्म करने का वीडियो वायरल होने के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं। जिन ट्रेनों में चेकिंग होगी, उनमें हमसफर एक्सप्रेस के अलावा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत, गोंडा-छपरा, वाराणसी-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

इसके अलावा कानपुर-ग्वालियर, वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-प्रयागराज, आगरा एक्सप्रेस, देहरादून वंदेभारत आदि ट्रेनों में भी जांच की जाएगी। वहीं गोरखपुर, लखनऊ व वाराणसी के बेस किचन भी जांचे जाएंगे। टीमें करीब दस दिन तक जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपेंगी।