सावधान! ठगी का नया पैंतरा आजमा रहे अपराधी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगूगल पर कंपनियों के मोबाइल नंबरों में छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले आठ साइबर ठगी के आरोपितों को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपितों में जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ गांव निवासी सिकंदर दास, जितेंद्र दास, अनुज कुमार दास, विशाल दास, संदीप कुमार दास, विरेंद्र दास, जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव निवासी बासुकी कुमार पंडित और गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़िसारे गांव निवासी विजय कुमार मंडल शामिल हैं।
मोबाइल और सिम बरामद
आरोपितों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इन सभी को जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के पसारपुर गांव स्थित जंगल से पकड़ा गया है।पूछताछ के क्रम में इन आरोपितों ने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से गूगल पर कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर से छेड़छाड़ कर वहां अपना नंबर डाल देते हैं।
जब लोग किसी भी तरह की परेशानी होने पर उस नंबर पर काल करते तो कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि की जगह उनकी बात इन साइबर ठगों से होती है। उसके बाद ये साइबर ठग लोगों की मदद करने के बहाने उन्हें अपने झांसे में ले लेते। इसके बाद फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाते।
छापेमारी दल में इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसआइ प्रफुल्य कुमार मांझी, देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार शामिल थे। पूछताछ करने के बाद सभी आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।