राम मंदिर निर्माण शुरू होने में सात से 10 दिन का लग सकता है समय, 1200 स्तंभ का होगा निर्माण
राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का चिर स्वप्न धीरे-धीरे साकार होता जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मंदिर का मानचित्र तो स्वीकृत हो गया पर निर्माण शुरू होने के लिए सात से 10 दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। 20 से 60 मीटर गहरी नींव की खोदाई के लिए दूर-दूर से खोदाई के विशेष यंत्र मंगाए जा रहे हैं। कुछ पहुंच भी गए हैं और कुछ के पहुंचने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है
प्रस्तावित मंदिर की नींव में 12 सौ स्तंभ संयोजित होने हैं पर इनके निर्माण से पूर्व टेङ्क्षस्टग के तौर पर कुछ स्तंभों का निर्माण होगा,ताकि यह परखा जा सके कि नींव के जिन स्तंभों के निर्माण की तैयारी है वह अत्यंत भार वाले शिलाखंडों को बर्दाश्त करने में सक्षम हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार इन सारे प्रयासों में 10 दिन का समय लग सकता है। इसके बाद मंदिर का निर्माण अपनी गति से निरंतर आगे बढ़ेगा।प्रस्तावित मंदिर 360 फीट लंबा 235 फीट चौड़ा एवं 161 फीट ऊंचा है। रामजन्म भूमि पर प्रस्तावित मंदिर अपनी भव्यता और सौंदर्य की दृष्टि से दुनिया के चुङ्क्षनदा मंदिरों में शुमार होगा।