कल से रनवे मरम्मत का समय होगा कम, बढ़ेंगे 16 विमान
अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत के समय में शुक्रवार से दो घंटे की कमी की जाएगी। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहेगा। शेष समय में दिल्ली, मुंबई, बंगलूरु आदि रूटों के 16 विमानों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सीवे निर्माण व रनवे रिकार्पेटिंग के लिए पहली मार्च से कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत सुबह 10 से शाम छह बजे तक रनवे बंद किया गया। इस दौरान विमानों का संचालन नहीं हो रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रनवे मरम्मत के समय में कमी लाने को कहा था। इसके बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए ने रनवे मरम्मत के काम को दो घंटे कम कर दिया। 21 मार्च से रनवे बंद होने का नया समय लागू किया जाएगा।एयरपोर्ट प्रवक्ता के अनुसार, मरम्मत का समय घटाने के बाद सुबह व शाम को एक-एक घंटे की बचत होगी। इससे विमानों का संचालन बेहतर हो सकेगा। 15 अगस्त से रनवे मरम्मत का काम एक महीने के लिए बढ़ाया भी जाएगा।

सीएम योगी से की थी अपील
मालूम हो कि विमान की आवाजाही कम होने ये बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा हो रही थी। विमान का संचालन सिर्फ रात में होने की वजह एयरपोर्ट लाउंज पर भारी भीड़ जमा हो जा रही थी। इससे यात्रियों ने सीएम योगी तक अपनी शिकायत पहुंचाई थी। सीएम की दखल के बाद रवने मरम्मत के समय को कम किया गया। इससे 16 विमानों का संचालन बढ़ गया है।