महाकुंभ में करने आया था गड़बड़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊबब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के एक्टिव आतंकवादी लाजर मसीह को गुरुवार की सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी पर महाकुंभ में आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है।

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। यूपी पुलिस की STF और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया।
आतंकी का मोबाइल खंगालेगी पुलिस
गिरफ्तार आतंकी के पास या मोबाइल से जो चीजें निकलकर आएंगी, अगर इनका कहीं कोई संबंध मिलता है तो तो हम आपसे जरूर साझा करेंगे। अभी तक जो जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि आतंकी महाकुंभ में गड़बड़ी करने के लिए आया था।डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है। पाकिस्तान और विदेशों में रहकर ये लगाकर काम कर रहा था। आतंकी ने अपना आधार कार्ड फर्जी पते के साथ गाजियाबाद का बनाया हुआ है। पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ था। पूछताछ में बताया कि आतंकी ने पुर्तगाल जाने की प्लानिंग की हुई थी। हालांकि, वो सफल नहीं हो सका।
कौशांबी से क्या कनेक्शन?
बीती रात सुरक्षा बलों ने आतंकी को कौशांबी से पकड़ा। कौशांबी से कनेक्शन खुलकर तो सामने नहीं आ सका है, लेकिन डीजीपी ने कहा कि पकड़ा तो वो लखनऊ या कानपुर से भी जा सकता था।