उत्तर प्रदेशराज्य

कुंभ के लिए शुरू हुईं तीन मेला स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को महाकुंभ में शाही स्नान के लिए राजधानी से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाएंगे। इसके चलते ट्रेनों की स्लीपर बोगियां फुल हो गई हैं और एसी में लंबी वेटिंग है। प्रयागराज की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 33 हजार रुपये पार कर चुका है। रोडवेज ने 185 बसों की व्यवस्था की है।28 जनवरी की रात 11 बजे चारबाग से रवाना होने वाली बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियां फुल हैं। थर्ड एसी में 95 व सेकेंड में 43 वेटिंग है। सुबह 5.10 बजे चारबाग से रवाना होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस की स्लीपर में सीटें नहीं बची हैं। थर्ड एसी में 35 व फर्स्ट में सात वेटिंग है। लखनऊ-प्रयागराज इंटरसिटी सुबह 7.35 बजे चारबाग से चलती है। इसकी चेयरकार में सौ वेटिंग है। शाम सवा छह बजे चारबाग से चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 87 वेटिंग है। योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस में सभी श्रेणियों में सीटें फुल हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त चल रही है।


मंगलवार को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीटों की बुकिंग के लिए यात्रियों ने सोमवार को तत्काल कोटे में प्रयास किया। स्लीपर व एसी बोगियों में 229 सीटें थीं, लेकिन कोटा खुलते ही वेटिंग शुरू हो गई। लोगों को निराश लौटना पड़ा। रोडवेज प्रयागराज के लिए कमता, आलमबाग, कैसरबाग व चारबाग अड्डों से 185 बसें चलाएगा। हालांकि, भीड़ अधिक होने से बस अड्डों पर भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

हवाई किराये ने भरी उड़ान

लखनऊ से प्रयागराज के लिए एक सीधी उड़ान है। कनेक्टिंग उड़ानों का किराया 33 हजार रुपये से ज्यादा पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे अमौसी से रवाना होने वाली सीधी उड़ान 6ई-7935 का टिकट 10742 रुपये में बिक रहा है। एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट एआई-412 का किराया 20,869 रुपये में है। दिल्ली के रास्ते प्रयागराज जाने वाली कनेक्टिंग उड़ानों का किराया 33,693 रुपये पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button