83 नहीं 99 पुल हैं असुरक्षित, योगी सरकार ने दोबारा कराई जांच तो हुआ खुलासा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने प्रदेश के असुरक्षित पुलों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। पहले किए गए सर्वेक्षण में असुरक्षित पुलों की संख्या 83 थी। ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश भर में 99 पुल असुरक्षित पाए गए हैं, जबकि 66 पुल अति क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं। विभाग ने इनमें से अति क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण की सूची तैयार कर ली है।इनमें कन्नौज की गंग नहर पर 173 वर्ष व औरैया में यमुना नदी पर 170 वर्ष पहले बना पुल भी शामिल है। विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में पुलों के गिरने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पुलों की जांच के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए थे।
इसके बाद लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने पुलों की जांच कराई गई थी। इस जांच में 83 पुल असुरक्षित पाए गए थे। शासन ने लोक निर्माण विभाग को दोबारा सभी असुरक्षित पुलों की जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नए सिरे से सभी असुरक्षित पुलों का सर्वेक्षण कर उसकी रिपोर्ट विभाग ने तैयार की है।