उत्तर प्रदेशराज्य
कॉम्प्लेक्स के नीचे दब गया 140 साल पुराना शिव मंदिर
स्वतंत्रदेश ,लखनऊहुसैनगंज में मंदिर के ऊपर कांप्लेक्स बन गया और एलडीए के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। अब शिकायत के बाद मामला सुर्खियों में आया तो लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसकी जांच शुरू की है। हालांकि, मानचित्र स्वीकृति और अन्य अभिलेख न मिल पाने के कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हुसैनगंज में महाराणा प्रताप चौराहे के पास दिलकुशा प्लाजा कांप्लेक्स है। इस कांप्लेक्स के नीचे शिव मंदिर है। इस मामले में दो दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया था और मंदिर पर कब्जे की शिकायत की थी। इसकी जांच के लिए एलडीए के प्रवर्तन जोन-छह के जोनल अधिकारी शशिभूषण राय ने टीम के साथ जांच की।