यूपी में शीतलहर पर कुछ दिन के लिए लगेगी लगाम
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में चल रही शीतलहर पर फिलहाल कुछ दिन लगाम लगने वाली है। पूर्वा हवाओं के असर से पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़त देखने को मिली है।राजधानी लखनऊ में रविवार की रात न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की बढ़त देखने को मिली और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया जबकि शनिवार की रात यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री था। अयोध्या में भी एक डिग्री की बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया।रविवार की रात बलिया, चुर्क, अयोध्या, अमेठी और झांसी शीतलहर की चपेट में रहे। वहीं, घने कोहरे की वजह से सोमवार को कानपुर, अमेठी, बरेली, बहराइच आदि में दृश्यता 300 मीटर के आसपास तक सिमट गई।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से पुरवाई जोर पकड़ेगी और तापमान में मामूली बढ़त के साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा।