उत्तर प्रदेशराज्य
मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे दूसरे अस्पतालों के चक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जल्द ही कैंसर के मरीजों की बेहतर जांच के लिए पेट स्कैन मशीन मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही थायराइड और इस तरह के अन्य कैंसर का पता लगाने के लिए स्पेक्ट सिटी स्कैन मशीन और एमआरआइ मशीन भी लगाए जाने के प्रस्ताव को अनुमति मिल चुकी है।
बात दें कि केजीएमयू में रोजाना ओपीडी में तीन से चार हजार मरीज आते हैं। इसके अलावा प्रतिमाह सर्जिकल और मेडिकल आंकोलाजी के साथ रेडियोथेरेपी विभाग में लगभग पांच हजार मरीज भर्ती होते हैं। इन सभी मरीजों के कैंसर की जांच के लिए पेट स्कैन मशीन की आवश्यकता होती है। केजीएमयू में मशीन न होने से मरीजों को डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और एसजीपीजीआइ में रेफर किया जाता है।