उत्तर प्रदेशराज्य
बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काट दिए 748 कनेक्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊलंबे समय से बिजली का भुगतान न करने वाले बकाएदारों का कनेक्शन बुधवार को काट दिया गया। यह अभियान नौ क्षेत्रों में चलाया गया और 748 बिजली बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए।मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत 437 बकाएदारों ने घर के बाहर टीम को देखते ही बकाया जमा किया तो कुछ ने कनेक्शन कटने के बाद बिजली उपकेंद्र पहुंचकर बकाया जमा किया। हालांकि, दर्जनों बकाएदारों ने दो से तीन पार्ट में भुगतान करने का अनुरोध किया। इस पर अभियंताओं ने इजाजत दे दी।

अभियान के दौरान 1.82 करोड़ का राजस्व बिजली विभाग को चंद घंटे में मिल गया। उधर, बकाएदारों को एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की जानकारी देने के लिए टीमें जवाहर भवन बिजली उपकेंद्र से उपभोक्ताओं के बीच गई और ओटीएस की जानकारी दी।