उत्तर प्रदेशराज्य

नई-पुरानी सभी गाड़ियों के ल‍िए पर‍िवहन व‍िभाग जारी करेगा आदेश

एक जनवरी से वाहनों की प्रदूषण जांच एक बार फिर महंगी होने जा रही है। सभी तरह के वाहनों की प्रदूषण जांच मूल्य में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में पेट्रोल वाहनों पर पांच और डीजल वाहनों पर 10 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। सभी आरटीओ व एआरटीओ को जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा।प्रदूषण जांच नहीं होने के दशा में 10 हजार रुपये का चालान करने के निर्देश हैं। डीजल, पेट्रोल, सीएनजी व एलपीजी से संचालित वाहनों को हर छह माह में प्रदूषण की जांच करानी पड़ती है।

पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें की जाएंगी अपडेट

अपर परिवहन आयुक्त पुष्पसेन सत्यार्थी ने बताया कि प्रदूषण जांच का मूल्य बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, अनुमोदन के बाद पीयूसीसी पोर्टल पर नई दरें अपडेट की जाएंगी। राजधानी में प्रदूषण की जांच के करीब 210 से अधिक केंद्र हैं।

प‍िछले वर्ष सभी वाहनों की दरों में पांच रुपये की हुई थी बढ़ोतरी 

Related Articles

Back to top button