उत्तर प्रदेशराज्य

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बरेली में प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश लखनऊबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नाथनगरी सुरक्षा समूह की ओर से बरेली कॉलेज मैदान में बुधवार को जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई। हिंदू संगठनों के साथ तमाम शहरवासी झंडे, पोस्टर-बैनर लेकर आक्रोश सभा में पहुंचे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कई जगह आक्रोश रैली भी निकाली गई।बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बदायूं में मानवाधिकार संरक्षण मंच ने धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा। इसमें जिलेभर से लोग पहुंचे। वक्ताओं ने बांग्लादेश की सरकार का विरोध करते हुए उसे हिंसावादी बताया। कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। मंच के संयोजक जोगपाल सिंह ने कहा कि भारत में अल्पसंख्यकों की रक्षा हमेशा से बहुसंख्यक करता आया है। ऐसे ही बांग्लादेश में बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करनी चाहिए।

 शाहजहांपुर में विरोध प्रदर्शन
शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में बुधवार को मानव अधिकार मंच की ओर से जनसभा में आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हुंकार भरी। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद ने कहा कि भारत से ही बांग्लादेश को चावल, बिजली जैसी मूलभूत वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है। समय-समय पर भारत ही बांग्लादेश को सैन्य प्रशिक्षण देता है। ऐसे में वहां की सरकार द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओ की सुरक्षा को लेकर कदम न उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियों के लोगों को संभल की हिंसा में मारे गए लोगों के लिए तो दर्द होता है लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने पर कुछ कहने को तैयार नहीं होते हैं।

पीलीभीत में भी प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज मैदान में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच समेत कई हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की। बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगे। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।

Related Articles

Back to top button