उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी! रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत मिलेगी बिजली

स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बिजली की कटौती नहीं की जाएगी। इसी माह नौ दिन पड़ने वाले इन विशेष दिवसों पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के आदेश उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गाेयल ने सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों को दिए हैं।

अगस्त में इन तीन दिन नहीं होगी बिजली कटौती

डॉ. गाेयल ने अपने आदेश में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को, रक्षा बंधन पर 19 अगस्त को, जन्माष्टमी पर 26 और 27 अगस्त को बिजली की कटौती नहीं हाेगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को बिना रुकावट के बिजली की आपूर्ति होगी। अगर किसी कारणवश स्थानीय फाल्ट होती है तो उसको तत्काल ठीक करने के लिए मानव संसाधन और उपकरण चिह्नित उपकेंद्रों पर रखी जाएं।

रोस्टर के अनुसार लगेगी अधिकारियों की ड्यूटी

जिला स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम में इस अवधि के दौरान सक्षम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जाए। वितरण खंड को सेक्टर में विभाजित करते हुए सक्षम मानव संसाधन व उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button