उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में चार और कांवड़ियों की मौत, सहारनपुर में करंट लगने से दो ने तोड़ा दम

स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश में दो जगहों पर हुए हादसों में चार और कांवड़ियों की मौत हो गई। सहारपुर में करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि बिजनौर में निराश्रित पशु से टकराकर बाइक सवार पीलीभीत के दो कांवड़ियों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कैथल के गांव सिवन निवासी दो युवा कांवड़ियों की करंट लगने से मृत्यु हो गई। बताया जाता है की घटना रात्रि 2:00 बजे की है। मृतक ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस आ रहे थे, अनजाने में रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे पर सहारनपुर के सरसावा के नजदीक कच्चे रास्ते पर उतर गए। 

ट्रॉली में लगा लोहे का पाइप नलकूप के बिजली की के तारों से टकरा गया। जिससे ट्रॉली में करंट आ गया। ट्रॉली में बैठे लोगों को करंट का झटका लगा। जो दो युवक ट्रॉली से बाहर जमीन पर खड़े थे, वो करंट की अर्थिंग मिलने पर झुलस गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के नाम कुलदीप पुत्र शानूराम, लखन पुत्र सुरेश बताए जा रहे हैं।

निराश्रित पशु से टकराकर बाइक सवार पीलीभीत के दो कांवड़ियों की मौत
उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर स्थित बिजनौर रेहड़ थाने के गांव राजनगर के पास निराश्रित पशु से टकराकर हरिद्वार से गंगाजल लाने जा रहे बाइक सवार दो शिवभक्त की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने सीएचसी पहुंचकर घायल का हाल जाना। 

जानकारी के अनुसार, सिंहपुर टांडा गढ़वाखेड़ा पीलीभीत निवासी महेश (25) पुत्र प्रेम सिंह, कुरैया खुर्दकला पीलीभीत के शिवम शर्मा (20) पुत्र पप्पू शर्मा, भीड़ाखेड़ा लखीमपुर निवासी गब्बर सिंह (29) पुत्र तुलसा सिंह एक ही बाइक से हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही यह लोग रेहड़ थाने के गांव राजनगर के पास पहुंचे। तो शिवभक्तों की बाइक सड़क पर घूम रहे निराश्रित पशु से टकरा गई। घटना में बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से तीनों शिवभक्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया।

जहां से सीएचसी में मौजूद फार्मासिस्ट ने महेश और शिवम शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल गब्बर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल और सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने सीएचसी पहुंचकर घायल शिवभक्त का हाल जाना।
 

Related Articles

Back to top button