उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस व‍िभाग में इस साल नहीं होंगे कोई ट्रांसफर

 स्वतंत्रदेश,लखनऊचिकित्सा शिक्षा विभाग इस वर्ष तबादले नहीं करेगा। डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों व लिपिकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों व कर्मियों को इधर-उधर किए जाने से मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में स्थिति प्रभावित न हो इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। सिर्फ अपरिहार्य स्थिति को देखते हुए ही कोई स्थानांतरण करने पर विचार किया जाएगा।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के मानकों को पूरा करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। 13 नए मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि मानक के अनुसार डॉक्टर व कर्मचारी भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में स्थानांतरण करने से कहीं स्थिति और खराब न हो जाए इसलिए यह निर्णय लिया गया है।स्वास्थ्य विभाग भी बहुत कम चिकित्सकों व कर्मचारियों का स्थानांतरण करेगा। वर्ष 2022 में स्वास्थ्य विभाग में नियमों के विपरीत स्थानांतरण होने के कारण विभाग को किरकिरी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यहां भी अनुरोध के आधार पर ही स्थानांतरण होगा। सिर्फ लिपकीय संवर्ग के लिए अभी आवेदन मांगे गए हैं, वह भी जो एक जिलों में काफी लंबे समय से कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button